पृथ्वीपुर- पृथ्वीपुर समीप की ग्राम पंचायत दुमदुमा के मानिकपुरा गांव चंदेली के निवासी हरभजन केवट उम्र करीब 60 वर्ष एवं अजुद्दी कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष की एंव बारह बकरियो की एक साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है | तो वही दो लोग इस आकाशीय बिजली गिरने की घटना मे गंभीर रुप से घायल हुए है | जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका उपचार जारी है |
प्राप्त जानकारी अनुसार कल रात्रि 7:30 बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरी उस समय हल्का पानी भी गिर रहा था यह लोग वही वने टपरे में बैठे हुए थे एकाएक बादल तड़का और आकाशीय बिजली टपरे पर गिरी और दोनों लोगों की मृत्यु हो गई तो वहीं दो लोग घायल हुए जो अस्पताल में भर्ती है जिसमें एक महिला एंव बच्चा शामिल है | गांव के समाजसेवी राजू नायक के द्वारा बताया गया है कि उसी टपरे मे यह दोनो लोग बैठे थे एंव उसी टपरे मे बकरिया थी
जिसमे से दोनो लोग एंव बारह बकरियो की भी मौत हो गई तो वही बाजू के घर मे महिला खाना वना रही और वही पर बच्चा था आकाशीय बिजली गिरने से यह भी दोनो घायल हो गये |
उन्होने वताया की यह गंभीर घटना है बिजली गिरने की खबर उनके द्वारा पृथ्वीपुर टीआई पंकज मुदगल को दी गई खवर मिलते ही पृथ्वीपुर टीआई मुदगल घटना स्थल पर एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और पीडि़त लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर अस्पताल पंहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगो को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वही दो लोगो को झांसी मेडीकल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई |आज घटना स्थल पर पंहुचे तहसीलदार नारायन अनुरागी ने एंव पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने म्रत एंव घायल लोगो के परिवारजनों को सांत्वना दी एंव अधिकारियो से पीडि़त लोगो को शासन द्वारा मिलने वाली हर संभव सहायता एंव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया |