Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentअंडमान-निकोबार में ‘सूर्या 44’ की शूटिंग कर रही हैं पूजा हेगड़े

अंडमान-निकोबार में ‘सूर्या 44’ की शूटिंग कर रही हैं पूजा हेगड़े

इन दिनों एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या 44’ की शूटिंग के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हैं। एक सूत्र ने बताया कि पूजा जून की शुरूआत में शूटिंग के लिए अंडमान और निकोबार गई थीं और जुलाई के पहले सप्ताह में उनके वापस लौटने की उम्मीद है। पूजा वहां शेड्यूल का एक बड़ा हिस्सा शूट करेंगी। एक्ट्रेस फिल्म निमार्ता कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित ‘सूर्या 44’ में मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी।

पूजा के अलावा फिल्म में जयराम, जोजू जॉर्ज और करुणाकरण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सूत्र ने कहा, पूजा फिल्म में मुख्य महिला की भूमिका निभा रही हैं जो कहानी को आगे बढ़ाती है और वह इसमें बहुत अलग लुक में भी दिखाई देंगी। फिल्म का साउंडट्रैक ‘पिज्जा’, ‘जिगरथंडा’, ‘इरुथी सुत्रु’, ‘साला खडूस’, ‘इरावी’, ‘गुलु गुलु’ और ‘अन्वेशीपिन कंडेथुम’ जैसी फिल्मों के लिए संगीत देने वाले संतोष नारायणन का है। उन्होंने अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 ई.’ में भी काम किया है। ‘सूर्या 44’ के अलावा पूजा, शाहिद कपूर के साथ ‘देवा’ और अहान शेट्टी के साथ ‘सनकी’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने साउथ के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों का करार भी किया है। पूजा ने 2012 में जीवा अभिनीत मैसस्किन की तमिल सुपरहीरो फिल्म ‘मुगामूडी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ओका लैला कोसम’ में अभिनय किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments