इंदौर/ देपालपुर-जिला इंदौर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड देपालपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो खजराया, लिम्बोदापार, पितावली, रलायता,चिकलोंदा, रंगवासा, आमली, तथा अन्य प्रस्फुटन ग्रामो में किया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक सुरेशचन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुमठा ने योग दिवस पर कार्यक्रम का श्री नारायण विद्यापीठ में आयोजित किया गया । ग्राम सुमठा के तालाब में ग्रामीणों के साथ श्रमदान कार्य किया गया ।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक सुरेशचंद्र यादव ने जनसंवाद करते हुए। कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति है,इसको विश्वभर में मान्यता मिली है। वर्तमान समय में हम योग और आयुर्वेद को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकते है। कार्यक्रम का संचालन मेंटर हरिओम दुबे ने किया, नवांकुर संस्था से अनिल सिसोदिया, समिति के अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौर, रवि नागर, विशाल नागर, सरपंच रतनसिंह पंवार ओर ग्रामीण जन उपस्थित हुए। साथ ही श्री गंगा गोशाला गंगाजलखेड़ी में पौधरोपण किया। इस अवसर पर गोशाला के सचिव अरविंद राठौर ओर उनकी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।