बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह राहुल मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप के साथ फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया, जिसको देखने के बाद उनके डाई हार्ट फैन्स से रहा नहीं गया और उन्होंने श्रद्धा से अपने प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद जो श्रद्धा ने जो कहा वो बड़े मजेदार था।
श्रद्धा कपूर ने अपनी नई तस्वीरों के साथ शानदार कैप्शन लिख इंटरनेट का पारा हाई किया तो, एक्ट्रेस के दो फैन उनसे अपने दिल की बात कह बैठे। बातों-बातों में प्यार का इजहार किया तो एक्ट्रेस ने कह डाला जुर्माना देना पड़ेगा रअसल, तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- किस-किसको बारिश पसंद है? जैसी ही इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर किया। फैन्स की तो जैसा कॉमेंट सेक्शन में बाढ़ सी आ गई और कुछ फैंस तो इतने लकी निकले कि एक्ट्रेस ने उन्हें खुद जवाह भी दिया। एक फैन ने श्रद्धा कपूर को शायराना अंदाज में प्रपोज करते हुए लिखा Jesus can turn water into wine I want to turn you into mine श्रद्धा ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और लिखा- इस लाइन के लिए आपको भरना होगा फाइन। एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, तुम्हें देखा तो ये जाना सनम।, जिस पर श्रद्धा ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, प्यार होता है दीवाना सनम। यह सब तब हुआ जब श्रद्धा ने लेखक राहुल मोदी के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया था। कुछ महीने पहले श्रद्धा ने राहुल के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ाई थीं। उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। खबरें तो ये भी थीं कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।