Monday, December 23, 2024
HomeEntertainment6 दिसंबर को रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-2'

6 दिसंबर को रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। फिल्म पहले 15 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने वाली थी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट हुए बदलाव की वजह भी बताई। मेकर्स ने कहा कि वे क्वालिटी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे, इसलिए यह फैसला लिया । ‘पुष्पा 2’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात में से लगाया जा सकता है कि फिल्म के गाने और टीजर को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हाल में रिलीज हुए फिल्म के दो गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ और ‘अंगारों’ यूट्यूब पर हिट रहे।

रिलीज डेट में हुए बदलाव से फिल्म को भारी नुकसान भी हो सकता है। 15 अगस्त को नेशनल हॉलिडे रहता है । इस कारण फिल्म के पहले दिन की कमाई शानदार हो सकती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट को मिलाकर फिल्म ओपनिंग डे पर 180-200 करोड़ की कमाई कर सकती थी। वहीं, सिर्फ हिंदी बेल्ट में फिल्म 65 करोड़ तक की कमाई कर सकती थी । इस तरह से देखा जाए तो रिलीज डेट में हुए बदलाव की वजह से फिल्म को लगभग 30 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। अगर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होती तो 4 दिन का लंबा वीकेंड भी मिलता। फिल्म ‘पुष्पा 2′ का डायरेक्शन सुकुमार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments